कर्मशाला में काम करने वाले कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं सरकार और निगम प्रबंधन, तकनीकी कर्मचारी महासंघ का दावा, कई बार करवाया अवगत, नही ली गई सुध
चम्बा – भूषण गुरुंग
एचआरटीसी चंबा की कर्मशाला की एक तरफ दीवार पूरी तरह जर्जर हो गई है। ऐसे में जर्जर दीवार गिरने से कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है। हालांकि, एचआरटीसी तकनीकी कर्मचारी महासंघ की ओर से इस बारे कई बार अवगत करवाया गया है, मगर आज तक कर्मशाला की निगम और सरकार ने कोई सुध नहीं ली है।
जानकारी के अनुसार कर्मशाला में करीब 50 कर्मचारी वर्तमान में काम कर रहे हैं। इनमें इलेक्टि्रशियन, मेकेनिक, टायरमैन सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। कर्मशाला की जहां छत क्षतिग्रस्त हो गई है, वहीं पत्थरों की दीवार भी जर्जर हो गई हैं।
कर्मशाला का काफी समय से मरम्मत कार्य नहीं हुआ है। इसकी मरम्मत को लेकर सरकार और निगम प्रबंधन गंभीर नहीं हैं। गौरतलब है कि गत सप्ताह यहां छत की चादर गिरने से कर्मी घायल हो गया था। बावजूद इसके अभी तक कर्मशाला की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हो पाया है।
राज्य कार्यकारिणी प्रांतीय उपाध्यक्ष ओम शंकर के बोल
राज्य कार्यकारिणी के प्रांतीय उपाध्यक्ष ओम शंकर का कहना है कि निगम को इस बारे में कई बार ज्ञापन सौंपा गया, मगर अभी तक कर्मशाला को दुरुस्त नहीं किया गया है। ऐसे में खतरे के साए में कर्मचारी काम करने को मजबूर हैं।
आरएम चंबा शुगल सिंह के बोल
आरएम चंबा शुगल सिंह ने कहा कि कर्मशाला को लेकर एस्टीमेट निदेशालय भेज दिया गया है। कि कर्मशाला की खस्ताहालत के बारे में उन्हें जानकारी है। उम्मीद है कि सरकार जल्द ही इस बारे उचित प्रावधान करेगी।