नूरपुर के चौगान बाजार में औचक निरीक्षण करते एडीसी कांगड़ा व एसडीएम ने की कार्रवाई
नूरपुर – स्वर्ण राणा
नूरपुर प्रशासन ने एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल की अध्यक्षता गुरुवार को नूरपुर के चौगान बाजार में सडक़ पर सामान सजाने वाले और सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों का निरीक्षण किया और नियमों पर खरा न उतरने वाले दो दुकानदारों के चालान किए।
एडीसी कांगड़ा सौरभ जस्सल की अध्यक्षता में नूरपुर प्रशासन की टीम ने नूरपुर शहर के चौगान बाजार का औचक निरीक्षण किया और सडक़ पर सामान सजा कर अतिक्रमण करने व प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दुकानदारों को इस न करने के निर्देश दिए, ताकि सडक़ पर सामान होने के कारण यातायात प्रभावित न हो। साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न हो, इसका भी निरीक्षण किया।
इन बारे नूरपुर प्रशासन ने दो दुकानदारों का 25 हजार रुपए का चालान किया जिसमें एक दुकानदार का 15 हजार का चालान व दूसरे दुकानदार का दस हजार का चालान शामिल है।
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह के बोल
एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने बताया कि एडीसी कांगड़ा की अध्यक्षता में नूरपुर शहर के चौगान बाजार में सडक़ पर सामान सजाने व सिंगल यूज्ड प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले दो दुकानदारों का 15 हजार व दस हजार का चालान किया है और दोबारा ऐसा न करने के निर्देश दिए है।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का अतिक्रमण व पोलिथीन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक अभियंता व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।