टीएमसी को 29 नए सीनियर रेजिडेंट डाक्टर, विभिन्न विभागों में अगले हफ्ते ज्वाइन करेंगे चिकित्सक

--Advertisement--

मेडिकल कालेज टांडा के विभिन्न विभागों में अगले हफ्ते ज्वाइन करेंगे चिकित्सक

हिमखबर डेस्क

डा. राजेंद्र प्रसाद राजकीय आयुर्विज्ञान चिकित्सा महाविद्यालय टांडा अस्पताल को 29 नए डाक्टर जल्द मिलेंगे। टांडा मेडिकल कालेज में विभिन्न विभागों के अंतर्गत एनाटोमी विभाग में एक पद, चेस्ट और टीबी पल्मोनरी मेडिसिन चार पद, फोरेंसिक मेडिसिन तीन पद, मेडिसिन सात पद, आर्थोपेडिक्स तीन पद, साइकेट्रिक तीन, पैथोलॉजी दो, जनरल सर्जरी आठ, माइक्रोबायोलॉजी एक, फिजियोलॉजी तीन, रिनेल ट्रांसप्लांट सर्जरी तीन, एनेस्थीसिया पांच, रेडियोलॉजी पांच, सीटीवीएस एक, एमर्जेंसी मेडिसिन सात, ओबीजी सात, डर्मेटोलॉजी दो, ईएनटी चार, डेंटिस्ट्री तीन व हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन के एक पद के लिए हुई डाक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद 29 डाक्टरों को सिलेक्ट किया गया है।

ये नए 29 डॉक्टर अगले सप्ताह से अपनी सेवाएं देंगे, जिनमें सर्जरी विभाग में सीनियर रेजिडेंट डा. मुकेश कुमार, डा. जीवन कुमार, डा. कार्तिक काइस्था, ओबीजी विभाग में सीनियर रेजिडेंट डा. सोनाली चौहान, डा. कामना पटियाल, डा. आभा शर्मा, डा. मेहक राठौर, डा. नामिका द्विवेदी, डा. क्रांति मिश्र, डा. तनु शर्मा, हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में सीनियर रेजिडेंट डा. अरविंद राणा, पैथोलॉजी विभाग में सीनियर रेजिडेंट डा. ब्रिश भानु भारद्वाज, ईएनटी विभाग में सीनियर रेजिडेंट डा. रिचा मेहरा, डा. नेहा ठाकुर, डा. वर्तिका शर्मा, डा. कनिका ठाकुर, एनेस्थीसिया विभाग में सीनियर रेजिडेंट डा. आर्यन गुलेरिया,

डा. रूबी गुलेरिया, डा. शालू चौधरी, डा. सौरभ शर्मा, डा. निधी ठाकुर, डर्मेटोलॉजी विभाग में सीनियर रेजिडेंट डा. पुरक्षिष, डा. मिनाक्षी पटियाल, आर्थोपेडिक्स विभाग में सीनियर रेजिडेंट डा. वरुण सचदेवा, डा. वीरेंद्र सिंह, डा. गुरनिक सिंह, डेंटिस्ट्री विभाग में डा. सूर्यदीप कौशिक, डा. कुलदीप सिंह व डा. विकास शर्मा जल्द टांडा मेडिकल कालेज व अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे।

विंटर सेशन के चलते टांडा अस्पताल में 50 प्रतिशत डाक्टरों का दूसरा बैच अवकाश पर चल रहा है, जिसके कारण इन नए 29 सीनियर रेजिडेंट डाक्टरों से मरीजों को कुछ हद तक राहत मिलेंगी।

बता दें कि पांच दिसंबर, 2023 को टांडा मेडिकल कालेज में 73 सीनियर रेजिडेंस व ट्यूटर स्पेशलिस्ट डाक्टरों की भर्ती के लिए विज्ञापन प्रकाशित व जारी हुआ था, जिसके अंतर्गत टांडा मेडिकल कालेज में इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन काउंसिलिंग निर्धारित की गई थी। गत पांच फरवरी को काउंसिलिंग में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूर्ण किया गया था।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानियां ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाक़ात

हिमख़बर डेस्क  उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने गुरुवार को...

हारचक्कियां में खुला टैक्सी यूनियन का ब्रांच ऑफिस

लपियाना में देवभूमि मां बगलामुखी टैक्सी मैक्सी यूनियन की...

“हिमाचल को 1500 करोड़ देने के लिए PM मोदी का आभार, लेकिन नुकसान 10 हजार करोड़ से ज्यादा का हुआ”

शिमला - नितिश पठानियां पीएम नरेंद्र मोदी ने आपदा से...