शाहपुर – कोहली
पुलिस थाना शाहपुर के नए थाना प्रभारी एसआई सुरजीत सिंह राणा ने विधिवत कार्यभार संभाल लिया है। सुरजीत राणा ने कार्यभार संभालते ही अपराध और आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने संवेदनशील क्षेत्रों में रात्रि की गश्त बढ़ाने के लिए स्टाफ के साथ बैठक की और जरूरी दिशा निर्देश दिए।
कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि वह शाहपुर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था में मजबूती लाएंगे। साथ ही अपराधी गतिविधियों अवैध नशा माफिया, अवैध खनन करने वालों पर शिकंजा कसा जाएगा और यातायात व्यवस्था को सुचारू रखना उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगा।
उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में रहकर जनता की सेवा करना गर्व और सौभाग्य की बात है और इसी मकसद को लेकर मैंने पुलिस विभाग ज्वाइंन किया था। आज तक जहां-जहां भी पोस्टिंग रही जनता और मीडिया के साथ मिलकर जनहित में काम किया गया।