अवैध कटान को लेकर 1100 पर की गई शिकायत पर नहीं हुई कोई भी कार्रवाई।उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत करने पर कुम्भ कर्ण की नींद से जागा वन विभाग।
इंदौरा – शम्मी धीमान
वन मण्डल नूरपुर के अंतर्गत गाँव वरण्डा के एक व्यक्ति स्वर्ण सिंह ने राजस्व विभाग व वन विभाग नूरपुर पर सवाल खड़े किए हैं उन्होंने कहा पिछले कुछ महीनों से गांव वरण्डा के अंतर्गत लगातार अवैध कटान हो रहा है। जिसको लेकर उसने पिछली सरकार द्वारा चलाए गए, शिकायत नंबर 1100 पर शिकायत की।
पर उसकी शिकायत पर राज्य विभाग वन मंडल नूरपुर द्वारा कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई। उनकी शिकायत को दफ्तर में बैठे अधिकारियों द्वारा बिना छानबीन के बंद कर दिया गया। जिसको लेकर वह संतुष्ट न हुए और उन्होंने लिखित शिकायत सब डिविजनल मजिस्ट्रेट नूरपुर को कि जिसके चलते वन विभाग द्वारा कार्यवाही अमल में लाते हुए काटी गई लकड़ी को निशानदेही तक रोक दिया।
शिकायतकर्ता स्वर्ण सिह मण्कोटिया के बोल
शिकायतकर्ता स्वर्ण सिह मण्कोटिया ने बताया की पिछले दो महीने में शामलात व सरकारी भूमि से सैकड़ो पेड़ो का अवैध कटान हो गया है। विभाग जांच की रट लगा रहा है। लेकिन बन कटुए शरेआम घूम रहे है।
वनाधिकारी नूरपुर के बोल
इस बारे प्रभागिय वनाधिकारी नूरपुर ने बताया की मैं मौका पर गया था काटन हुआ है, जिसके कारण राजस्व विभाग को निशाना दही के लिए लिखा गया है अगर भूमि शामलात या सरकारी पाई जाती है तो लकड़ी के साथ-साथ अरे को भी सीज किया जाएगा।