बैठक में CPS रामकुमार चौधरी के अलावा सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
बद्दी – रजनीश ठाकुर
बद्दी एनआर एरोमा कंपनी में आग जनि की घटना के बाद प्रदेश सरकार हरकत में आयी। आपको बता दें कि आगजनी की इस घटना में अभी तक पाँच वर्कर की मृत्यु होने की पुष्टि हुई है और तक़रीबन 30 वर्कर घायल हुए थे और सरकारी आँकड़ों के मुताबिक़ अभी भी पाँच वर्कर लापता है, जिनकी तलाश जारी है।
इसी उपलक्ष्य में उद्योग मंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने आज सभी विभाग के अधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में उद्योग मंत्री ने सभी अधिकारियों को सख़्त निर्देश दिए कि उद्योगों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उद्योग मंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि विभाग की लापरवाही भी सामने आयी है क्योंकि जिस कंपनी में आग लगी थी, उसमे इस्तेमाल होने वाले केमिकल की रजिस्ट्रेशन न तो पोल्युशन डिपार्टमेंट में थी और न ही एक्साइज़ डिपार्टमेंट में। ये विभागों की सरासर लापरवाही सामने आ रही है और ऐसे अधिकारियों के ख़िलाफ़ सरकार सख़्त कार्यवाही करेगी।
उद्योग मंत्री ने कहा कि इस घटना की एसआईटी घटित कर ली गई है। जो जाँच करके अपनी रिपोर्ट सममिट करेगी। उन्होंने कहा कि घटना में घायल व मृत परिवारों को मुख्य मंत्री जल्द ही राहत की घोषणा करेंगे।