मंडी – अजय सूर्या
मंडी मुख्यालय के गांधी चौक पर रेहड़ी मजदूर खान तबका अपनी रेहड़ियों के माध्यम से गुजारा कर रहे हैं। वहीं आज इन सभी ने मिलकर एक ज्ञापन डीसी को सौंपा।
जिसमें इन सभी खान तबके का कहना है हम सदियों से मंडी के गांधी चौक में रेहड़ी के माध्यम से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं लेकिन पुलिस वालों ने हमारे चालान काटे।
उनका कहना है कि हम गांधी चौक पर कई वर्षों से रेहडियां लगाते हैं लेकिन पुलिस द्वारा दी गई हिदायत की कि गांधी चौक पर रेहडिया लगाई तो 5000 के चालान काटे जाएंगे। इन सभी ने डीसी से इसी जगह पर रेहड़ीया लगाने की मांगें रखी।