हिमखबर डेस्क
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर एवं भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक ने तलाकशुदा एक्ट्रेस से शादी कर ली है। यह शोएब मलिक की तीसरी शादी है। उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी रचाई है। एक सामरोह में दोनों एक-दूजे के हुए।
बता दें कि शोएब मलिक की सानिया मिर्जा से लगातार अलग होने की खबरें सामने आ रही थीं और अब दोनों अलग हो गए हैं। शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।
अठाइस वर्षीय सना जावेद पाकिस्तान के कई टीवी शोज़ में नजर आ चुकी हैं। वह बेहद खूबसूरत हैं। इससे पहले उन्होंने उमर जावेद से शादी रचाई थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं रहा और फिर तलाक हो गया।
शोएब मलिक की तीसरी शादी
पाकिस्तानी क्रिकेट शोएब मलिक की यह तीसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2010 में टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा से शादी की थी, लेकिन वह उनकी पहली पत्नी नहीं थी। उस दौरान पहले से उनकी एक पत्नी थी, जिनका नाम आयशा सिद्दकी था।
आयशा ने सबके सामने आकर कहा था कि वह शोएब मलिक की पत्नी हैं, लेकिन शोएब ने इससे मानने से इनकार कर दिया। हालांकि बाद में शोएब ने आयशा से तलाक ले लिया था। अब शोएब ने सना जावेद से शादी कर सभी को चौंका दिया है।