राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर वर्ग में उत्साह, मोदी के आह्वान पर आज हनुमान मंदिर में की सफाई
हिमखबर डेस्क
पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि 22 जनबरी को देश में एक बार फिर दीवाली होगीl राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश में हर वर्ग उत्साह है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर चल रहे धार्मिक स्थलों के स्वछता अभियान के तहत मंगलबार को कचहरी अड्डा स्थित हनुमान मंदिर परिसर में पूर्व विधायक श्री विशाल नेहरिया ने स्थानीय लोगों के साथ सफाई की। साथ ही महिलाओं ने भजन-कीर्तन भी किया।
पूर्व विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर धार्मिक स्थलों में सफाई अभियान छेड़ा गया है, जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभियान के साथ कई लोग उनके साथ जुड़ रहे हैं। युवाओं और महिलाओं में खासा उत्साह है।
अयोध्या में 22 जनबरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होगी, तो देशवासी अपने -अपने घरों में दीवाली मनायेंगे। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस अभियान के साथ सभी वर्ग के लोग उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं।
ये रहे उपस्थित
मंगलबार को अभियान के साथ नगर निगम धर्मशाला वार्ड नंबर-8 के पार्षद अनुज धीमान सहित बुद्धिजीवी विजय शर्मा, अश्वनी कौल, राजिंन्द्र कपूर, राजेश वर्मा, बजेश्वर गुलेरिया, राजकुमार, आशु, देशराज, महिलाओं में सुनीता शर्मा, सवित्रा गुरंग, रीता वर्मा, नीलम सूद, वीना थापा, प्रेरणा शर्मा, युवाओं में सुशील कपूर, राजेश कुमार, मोंटी, विकास दियोर, शुभम कथूरिया, पंकज, भास्कर, शशि, चमारु, राजेश, रवि, साहिल, सहित अन्य शामिल रहे।