शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर में भाजपा किसान मोर्चा के आईटी अध्यक्ष प्रणव कुमार की अगुवाई में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जन्मदिन के उपलक्ष पर ओम पैलेस रैत में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।
इस रक्त दान शिविर में 50 युवाओं ने रक्तदान किया और भागीदारी के प्रमाण पत्र प्राप्त किये। सरकारी अस्पताल धर्मशाला से डॉक्टर रक्तदान की निगरानी करने और रक्त एकत्र करने आये थे। रक्तदान करने आए लोगों को फल, उबले अंडे और जूस जैसे जलपान दिए गए।
कार्यक्रम में शाहपुर के पूर्व विधायक व प्रदेश सरकार में मंत्री रहे भाजपा नेता मेजर विजय सिंह मनकोटिया तथा पूर्व मंत्री सरवीन चौधरी मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहे जबकि मंडल भाजपा अध्यक्ष रवि दत्त शर्मा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। पार्टी के अन्य अनेक प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे ।
भाजपा किसान मोर्चा के आईटी अध्यक्ष प्रणव कुमार के बोल
भाजपा किसान मोर्चा के आईटी अध्यक्ष प्रणव कुमार ने कहा कि रक्त दान शिविर में 50 युवाओं ने रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि रक्त का कोई अन्य विकल्प नहीं है। इसे केवल मानव शरीर द्वारा ही प्राप्त किया जा सकता है। हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद की जान को बचा सकता है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष शाहपुर रवि दत्त के बोल
भाजपा मंडल अध्यक्ष शाहपुर रवि दत्त ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है।
नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है। उन्होंने बताया कि कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरत मंद की मदद हो सकेगी।
मुख्यातिथि मेज़र विजय सिंह मनकोटिया के बोल
मुख्यातिथि मेज़र विजय सिंह मनकोटिया ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सके तथा यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें।
उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर, जिला सचिव योगेश धीमान, जिला सोशल मीडिया प्रभारी आदित्य चौधरी, प्रदेश सोशल मीडिया से दीपक सोनी, भाजपा जिला सचिव सुनेजा चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष सीमा चौधरी , मंडल सचिव अभिमन्यु वर्मा व शमशेर, पूर्व बी डी सी बिल्लू राम व बी डी सी चेयरमैन विजय व बी डी सी गणेश इत्यादि अन्य लोग उपस्थित रहे।