शहीद के परिवार की सुनों सरकार, शहीदी के 7वें दिन घर के पीछे गिरा ल्हासा, आजतक डंगा नहीं लगा पाया विभाग
शाहपुर – नितिश पठानियां
शाहपुर विधानसभा की पंचायत परगोड के वीएसएफ जवान विजय कुमार पुत्र सागर सिंह 09 अगस्त 2023 को असम में हाथियों के झूंड द्वारा हमला करने के वाद वीरगति को प्राप्त हुए थे।
शहीद विजय कुमार के शहीद हुए अभी 7 दिन ही हुए थे कि सड़क का एक हिस्सा बरसात के कारण उनके मकान पर गिर गया था। जिसको स्थानीय लोगों ने उस समय तो उठा दिया लेकिन ल्हासा घिरे हुए पांच महीने होने को है, पर विभागीय उदासीनता के चलते आज दिन तक इस ढंगे का काम नहीं हो पाया है।
शहीद विजय कुमार के पिता सागर सिंह 78 साल जो कि खुद भारतीय सेना से सेवानिवृत हुए है। उन्होने वताया कि वार वार विभागीय अधिकारियों को कहने के वाद भी ढंगे का कार्य नहीं हो पाया है। जिसकी बजह से मकान को खतरा वना हुआ है।
उन्होंने वताया कि उनके वेटे की तीन वेटियां कुमकुम 17 साल, शगुन 13 साल व सहज मात्र पांच साल की है जो अभी पढ रही है और जरा सी बारिश पडने पर पूरा परिवार मकान में जाने से डरता है।
सागर सिंह ने वताया कि विजय की पत्नी सुलक्षणा इस समय गुजरात के सुरत में वीएसएफ के वुलावे पर गई है व वच्चे मकान में सोने से भी डरते है। सागर सिंह ने वताया कि मैं व मेरी बहू सुलक्षणा कई वार विभागीय अधिकारियों से गुहार लगा चुके है पर समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
स्थानीय निवासी सुल्तान सिंह ने वताया की उस समय स्थानीय विधायक केवल सिंह पठानिया भी जव शहीद के घर आऐ थे और उन्होने विभाग के अधिकारियों को तुरंत डंगा लगाने का निर्देश दिया था लेकिन आज करीबन 4 महीने बीत जाने के बाद भी निर्माण कार्य नहीं हो पाया।
उन्होंने बताया कि साथ ही एक बिजली का खम्भा है जो थोड़ा सा ल्हासा गिरने से धराशायी हो सकता है। जिसका खतरा बना हुआ है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द इस कार्य को करवाए।
सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग शाहपुर के बोल
इस बारे में सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग शाहपुर विपुल पुंज से वात हुई तो उन्होने वताया कि हमने एस्टीमेट वनाकर अक्तुवर में ही भेज दिया था जैसे ही बजट का प्रावधान होता है इस जगह पर ढंगा लगा दिया जाएगा।