नालागढ़ – रजनीश ठाकुर
कोर्ट के आदेशों पर नालागढ़ थाना में डीएसपी व पूर्व एसएचओ समेत पांच पुलिस कर्मियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकद्दमा दर्ज हुआ है। पुलिस अधिकारियों पर हुई कार्रवाई के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
पुलिस अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी पति पत्नी को शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया, जिससे युवक के कान में चोट पहुंची थी। इसका खुलासा मेडीकल रिपोर्ट में हुआ है।
नालागढ़ कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक बद्दी को संबंधित मामले में कार्रवाई के आदेश दिए थे जिसके आधार पर अब डीएसपी लीव रिज़र्व समेत पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस मामले की जांच एसआईटी करेगी।
काबिले जिक्र है कि हनी ट्रेप , जबरन वसूली व जाली सर्टीफिकेट के मामले में आरोपी दंपति ने पुलिस रिमांड के दौरान उनके साथ पुलिस कर्मियों द्वारा शारीरिक व मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया था, जिसे लेकर कोर्ट में भी याचिका दायर की गई, जिसमें डीएसपी (एल. आर.) लखवीर सिंह, पूर्व एसएचओ कुलदीप शर्मा, सब इंस्पैक्टर अशोक राणा, एएसआई कल्याण व सुनील पर यातना के आरोप जड़े गए है।
बता दें की इसी दंपति ने हाईकोर्ट में आरोप लगाते हुए कहा था कि पूर्व एसएचओ नालागढ़ ने उनसे जमानत के लिए पैसों की डिमांड की थी। कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए पूर्व एसएचओ और जांच अधिकारी को तुरंत बदलने के आदेश दिए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक बद्दी ने दोनों को उस दौरान लाइन हाजिर कर दिया था।
यही नहीं इस मामले से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज गायब होने पर भी नालागढ़ थाना में पहले ही केस दर्ज है, जिसमें भी दो पुलिस अधिकारी एक दूसरे पर आरोप जड़ रहे हैं। अब एक और एफआईआर के बाद नालागढ़ थाना फिर चर्चा में आ गया है।
एसएसपी बद्दी मोहित चावला ने बताया कि पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट व कोर्ट के आदेश पर डीएसपी समेत 5 पुलिस कर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 330, 331, 354, 294, 509, 506 व 34 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।