45 हजार कैश व बेशकीमती समान ले उड़े चोर
कोटला – स्वयम
पुलिस थाना ज्वाली के अधीन कोटला बाजार में चोरों ने एक बरतन की दुकान पर सेंधमारी की, जिसमें चोर नकदी व दुकान से कीमती सामान लेकर फुर्र हो गए, लेकिन यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई।
दुकान मालिक सुमित अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह मुझे एक चाय वाले ने फोन करके बताया कि आपकी दुकान का ताला टूटा लगा हुआ है। शटर को बीच से उठाकर चोर अंदर घुसकर चोरी कर गए हैं और जब मैंने दुकान में जाकर देखा, तो दुकान में रखे हुए पैसे व कुछ सामान गायब था।
उन्होंने बताया कि मैंने सीसीटीवी कैमरा देखा तो दो नकाबपोश चोरों ने मेरी दुकान में लूट को अंजाम दिया था, जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस चौकी कोटला में दी है। उन्होंने बताया कि 46 साल से यह दुकान चल रही है, लेकिन आजतक ऐसी घटना नहीं हुई।
उन्होंने कहा कि लगातार तीन दिन से बैंकों में छुट्टी होने के कारण पैसे जमा नहीं किए थे और बैंक का वाउचर और 45 हजार रुपए दुकान में ही रखे थे, जिनको चोर चोरी करके सामान के साथ ले गए और लगभग 75-80 हजार रुपए के वर्तन चोरी हुए हैं।
उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि कोटला बाजार में रात्रि गश्त लगाई जाए। साथ ही शिकायत पर जल्द कार्रवाई करते हुए इस चोरी की गुत्थी को सलझाया जाए।
एसपी नूरपुर अशोक रतन के बोल
एसपी नूरपुर अशोक रतन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दुकानदार की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा।