नाक, कान व गले के रोगियों के लिए रोबोटिक सर्जरी बनी वरदान
मंडी – अजय सूर्या
रोबोटिक सर्ज़री का वर्तमान समय मे आने से कैंसर पीड़ितों के लिए राहत की बात है और जिस केंसर के इलाज तक पहुंचना मुश्किल था, उसका भी इलाज अब रोबोटिक सर्जरी के जरिए पारंपरिक रूप से किया जा सकता है।
यह बात फॉर्टिस हॉस्पिटल चंडीगढ़ के ईएनटी सर्जन डॉक्टर अशोक गुप्ता ने शुक्रवार को मंडी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही। उन्होंने बताया कि इस सर्जरी से दूरबीन के द्वारा अंदर तक का कैंसर बड़ी आसानी से निकला जा सकता है।
उन्होंने बताया कि कैंसर की सर्जरी रोबोटिक द्वारा की जाती है तो उसकी परिणाम भी काफी सफल रहते है और कामयाब भी 70 से 80 प्रतिशत तक होती है। वही नॉर्मल सर्ज़री का कामयाब होना 50 से 60 प्रतिशत रहता है।
उन्होंने बताया कि रोबोटिक सर्जरी में दूसरी सर्जरी से लगभग एक से डेढ़ लाख रुपये ही ज्यादा लगते है क्योंकि कुछ इंस्ट्रूमेंट एक बार ही प्रयोग में लाये जाते है, जिनकी कीमत ही सिर्फ मरीज से ली जाती है।