मंडी में केंद्र सरकार के खिलाफ निकाली गई रैली के दौरान बोले प्रकाश चौधरी, विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद मंडी में सड़कों पर उतरी कांग्रेस, केंद्र सरकार पर तानाशाही तरीके से सरकार चलाने के लगाए आरोप
मंडी – अजय सूर्या
लोकसभा व राज्यसभा से विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार के खिलाफ सडकों पर उतर आई है। विरोध स्वरूप देशभर में विपक्षी पार्टियों द्वारा सरकार के इस निर्णय को तानाशाही रवैया करार देते हुए जमकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कांग्रेस ने मंडी में रैली निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर मोर्चा खोला।
हाथों में बैनर लेकर कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि केंद्र की सरकार तानाशाही रवैया अपनाए हुए लोकतंत्र को समाप्त करने पर लगी हुई है। पूर्व मंत्री व कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष मंडी प्रकाश चौधरी की अगवाई में हुए इस प्रदर्शन में दर्जनों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जब से केंद्र सरकार सत्ता में आई है तब से तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है और संसद में विपक्ष की अनुपस्थिति में बिल भी पास करवाए जा रहे हैं। जिन कांग्रेस सांसदों ने संसद में हमले के विरोध में आगाह किया उन्हें ही संसद से बाहर कर दिया गया।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बेरोजगारी तथा महंगाई सहित अन्य मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए हैं, जिसका पार्टी विरोध करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस सरकार ने तीन गारंटियां पूरी की है और अन्य गारंटियां भी जल्द पूरी कर दी जाएगी। उन्होंने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मात्र राजनीति करने के लिए विधानसभा में गारंटीयों का मुद्दा उछाला जा रहा है।
बता दे कि संसद सुरक्षा के उल्लंघन की घटना पर विपक्ष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग कर रहा था। इसी मांग को लेकर 13 दिसंबर को शीतकालीन सत्र में विपक्ष ने हंगामा किया। सदन की कार्रवाई में व्यवधान के बाद लोकसभा और राज्यसभा से विपक्षी सांसदों का निलम्बित किया गया है।