सत्य साईं सेवा समिति जवाली ने लगाया रक्तदान शिविर, 62यूनिट एकत्रित किया रक्त
ज्वाली – अनिल छांगू
सत्य साईं सेवा समिति जवाली के सौजन्य से साईं मन्दिर कैहरियां में रक्तदान शिविर लगाया गया जिसमें जोनल अस्पताल धर्मशाला की टीम द्वारा भाग लिया गया।
इसमें काफी संख्या में लोगों ने पहुंचकर रक्तदान किया। 62 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। रक्त दान करने वालों को फ्रूट बांटा गया।
समिति कन्वीनर गौरव मल्होत्रा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी की भी बेशकीमती जान को बचा सकता है। उन्होंने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई नुकसान नहीं होता है।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर केवल कृष्ण, मंजू बाला, संगीता शर्मा, दिनेश महाजन, विजय कुमार, विशाल, शैलजा शर्मा, परवीन कुमारी इत्यादि मौजूद रहे।