हिमखबर डेस्क
आज दिनांक 15 दिसंबर 2023 को “द हंस फाउंडेशन” द्वारा महाकाल ब्लॉक के मुंगल गांव में 15 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई और साथ में एड्स जैसी ख़तरनाक बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। इस शिविर में लाभार्थीयों के लैब टेस्ट जैसे की शुगर, कोलेस्ट्रॉल, खून की जाँच इत्यादि किये गये।
चिकित्सक ने लोगों को एड्स के बारे में बताया। उन्होंने बताया की ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस एक वायरस है, जो कोशिकाओं पर हमला करता है जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करती है जिससे व्यक्ति अन्य संक्रमणों और बीमारियों की चपेट में आ जाता है।
चिकित्सक ने लोगों को पोषण के बारे में भी बताया की अच्छे भोजन में हरी सब्जियाँ, अंडा इत्यादि पोषण वाली चीज़ों का सेवन करना है। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने लोगों को 1097 टोल फ्री नंबर के बारे में बताया जिसमें हमें एड्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होती है।
ये रहे उपस्थित
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सिकंदर अली , चिकित्सक राकेश , फार्मासिस्ट शुभम ,लैब टेकनीशियन सुमन और पायलट हरदीप मौजूद रहे।