साहब बाथरूम ब्लॉक है तो खोलेगा कौन,जिम्मेदार जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं।
काँगड़ा – व्यूरो चीफ
जिला के बड़े अस्पताल राजेन्द्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज व अस्पताल टांडा में व्यवस्थाओं की पोल खोल कर रख दी है। आपको बता दे कि टांडा हॉस्पिटल के पुरुष सर्जिकल वार्ड नंबर 1 का टॉयलेट पिछले 3 दिन से ब्लॉक है, जिसकी बजह से मरीज़ को बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है।
वहीं मरीजों के तमीरदारों ने बताया कि मरीजों को दूसरे वार्ड में ले जाना पड़ रहा है। जबकि वहाँ पर पहले से मरीज लाइन में लगे होते है। उन्होंने बताया कि सबसे बड़ी बात ये है कि सर्जिकल वार्ड इतना बड़ा होने के बाबजूद वहा पर टॉयलेट मे एक भी स्टैंडिंग सीट नहीं है। ओपरेशन वाले मरीज को शौच करना मुश्किल हो जाता है।
उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल के स्टाफ को भी इसके बारे मे बताया लेकिन इसका कोई हल नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि मेडिकल सुप्रिडेंट को भी इसके बारे मे बताया गया है। लेकिन कोई इस व्यवस्था को सुधारने की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं।
उन्होंने बताया कि टॉयलेट से इतनी ज्यादा लीकेज हो रही है कि सारी गंदगी बाहर फर्श पर आ रही है, जिसकी वजह से और ज्यादा इंफेक्शन फ़ैलने का डर बना हुआ है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन व स्वास्थ्य मंत्री से मांग उठाई है कि इस व्यवस्था को जल्द सुधारा जाए ताकि लोगों को परेशानी न हो।