हिमखबर डेस्क
“द हंस फाउंडेशन” द्वारा महाकाल ब्लॉक के भट्टू गांव में 54 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई और साथ में एड्स जैसी ख़तरनाक बीमारी के बारे में जागरूक किया गया। ये कार्यक्रम स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर करवाया गया। इस शिविर में लाभार्थीयों के लैब टेस्ट जैसे की शुगर, कोलेस्ट्रॉल, खून की जाँच इत्यादि किये गये ।
SPO राजेश ने लोगों को द हंस फाउंडेशन द्वारा पुरे प्रदेश में दी जा रही निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में बताया। चिकित्सक ने लोगों को एड्स के बारे में बताया।
उन्होंने बताया की (ह्यूमन इम्युनोडेफिशिएंसी वायरस-Human immunodeficiency virus, HIV) एक वायरस है, जो कोशिकाओं पर हमला करता है, जो शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करती है। जिससे व्यक्ति अन्य संक्रमणों और बीमारियों की चपेट में आ जाता है।
ये सब जानकारी चिकित्सक द्वारा लोगों को बताई गया। सामाजिक सुरक्षा अधिकारी ने हेल्पलाइन नंबर 1097 के बारे में बताया जिसमें एड्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त होती है ।
ये रहे उपस्थित
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजेश व अन्य स्टाफ सहित स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक ज़िलॉट व साथ में आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर मौजूद रहे।