मंडी – अजय सूर्या
चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग में औट टनल से एक सड़क हादसा सामने आया है। जहां एनएचपीसी के स्टाफ को ड्यूटी पर ले जा रही एचआरटीसी बस व निजी कार में टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को क़ुल्लू डिपो की (HP-66-6065) एचआरटीसी बस एनएचपीसी के स्टाफ को ड्यूटी पर ले जा रही थी। औट टनल क्रॉस करते समय बस सामने से गलत दिशा में आ रही (PB-31P-0807) कार से जा टकराई। हादसे में कार व बस के भीतर कुछ यात्रियों को आंशिक चोटें आई है।
एचआरटीसी बस चालक की मुस्तैदी के चलते करीब दो दर्जन लोगों की जान बच गई। बस के भीतर एनएचपीसी के 22 स्टाफ मेंबर मौजूद थे। जो पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं।