सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश में बद्दी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित चावला का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाया गया है। जालसाजों ने धोखाधड़ी से पैसा ऐंठने की साजिश रची है। फर्जी अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर पुलिस अधीक्षक के नाम से पैसा मांगा जा रहा है।
बद्दी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। साथ ही पुलिस ने आग्रह किया है कि यदि आईपीएस अधिकारी के नाम से आपसे पैसे की डिमांड की जाती है तो सावधान रहें। मैसेज मिलने पर तुरंत ही बद्दी पुलिस को संपर्क करें।
उल्लेखनीय है कि कई साल पहले भी आईपीएस अधिकारी के फर्जी फेसबुक अकाउंट का मामला सामने आया था। एक सीमित समय में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा था। उम्मीद की जा रही है कि इस मामले में भी जल्द ही पुलिस गिरफ्तारी कर सकती है।
पुलिस अधीक्षक मोहित चावला के बोल
उधर, बद्दी पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने कहा कि वो फेसबुक व इंस्टाग्राम पर नहीं हैं। उनका कोई भी अकाउंट सोशल मीडिया के इन प्लेटफार्म पर उपलब्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि आईटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, जल्द ही गिरफ्तारी की उम्मीद है।