पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र कुमार के प्रयासों से नढोली पंचायत में मिली एससी परिवारों को घरेलू सोलर रोशनी लाईटें।
नढोली – अमित शर्मा
विकास खंड नगरोटा सूरियां के अधीनस्थ पड़ती पंचायत नढोली में एससी आईआरडीपी परिवारों को घरेलू रोशनी सोलर लाइटें पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र कुमार के अथक प्रयासों से उपलब्ध कराने पर समस्त लाभान्वित हुए एससी परिवारों ने पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र कुमार का धन्यवाद किया।
पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र कुमार कुठहेड़, नढोली ने कहा कि इस कार्य को करवाने में पंचायत डोल भटहेड़ के पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान साधू राम राणा का मुख्य योगदान रहा। जिन्होंने ने इस योजना के अंतर्गत हिम ऊर्जा के माध्यम से सोलर लाइटें मिलने संबंधि जानकारी उपलब्ध कराई गई।
सुरेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायत कुठहेड़ में एससी आईआरडीपी परिवारों को भी घरेलू सोलर रोशनी लाइटें उपलब्ध कराई जाएंगी।