नेशनल हाईवे 105 पर भुडड बैरियर पर दर्दनाक हादसा, ट्रक ने बाइक सवार व्यक्ति व बच्ची को बुरी तरह से कुचला, मौके पर ही दोनों की मौत। ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर फरार, हादसे के चलते लगा भारी जाम, मृतक की पत्नी का रो-रो कर हाल बेहाल, पुलिस मौके पर कर रही है जांच, अब तक इस सड़क पर सैकड़ो लोगों की हादसों में हो चुकी है मौत, इतनी मौतों के बाद भी नहीं सबक ले रहा नेशनल हाइवे विभाग
सोलन – रजनीश ठाकुर
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में बददी-नालागढ़ मार्ग पर भुड्ड बैरियर पर एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पिता-पुत्री की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह पिता-पुत्री बाइक से अपनी रिश्तेदारी से वापसी अपने घर लौट रहे थे, तभी भूड़ बैरियर के नजदीक पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई।
ड्राइवर मौके पर ट्रक छोड़कर कर फरार हो गया और हादसे के चलते सड़क पर भारी जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान श्याम लाल 41 वर्ष उसकी पुत्री नंदिनी उम्र 14 बर्ष निवासी मियांपुर, पोस्ट पंजेहरा, तहसील नालागढ़ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है।
जो की बाइक पर सवार होकर बद्दी की तरफ से नालागढ़ आ रहे थे और अचानक भुड बैरियर के पास उनके बाइक को एक ट्रक ने बुरी तरह से कुचल दिया और दोनों की मृत्यु पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी जान शुरू कर दिया है।
आपको बता देंगे नेशनल हाईवे 105 पिंजोर नालागढ़ पर यह कोई पहला सड़क हादसे का मामला नहीं है। इससे पहले भी सैकड़ो सड़क हादसे हो चुके हैं और सैकड़ों लोग अपनी जान गवा चुके हैं। नेशनल हाईवे अथॉरिटी पर भी मृतक के रिश्तेदारों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर इतनी ज्यादा सड़क की खस्ता हालत होने के कारण हादसों से मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।
विभाग कितनी और मौतों का इंतजार कर रहा है। मृतक के रिश्तेदारों ने जहां नेशनल हाईवे अथॉरिटी के अधिकारियों पर भी एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई है। वहीं उन्होंने हिमाचल सरकार और केंद्र सरकार से मांग उठाई है कि जल्द से जल्द नेशनल हाईवे की दशा सुधारी जाए ताकि इस तरह किसी भी व्यक्ति की जान ना जा सके।