विद्यार्थियों ने कबड्डी, 200 और 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है। विजेता खिलाड़ियों के विद्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
चम्बा – भूषण गुरुंग
चंबा जिले में राजकीय उच्च पाठशाला सपाहण में शारीरिक शिक्षक का पद रिक्त होने के बावजूद भी विद्यार्थियों ने कमाल कर दिखाया है। विद्यार्थियों ने कबड्डी, 200 और 400 मीटर दौड़ स्पर्धा में दो रजत और एक कांस्य पदक जीता है। विजेता खिलाड़ियों के विद्यालय पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
बच्चों की मेहनत के बाद मिली जीत की खुशी मनाने के लिए विद्यार्थी और अध्यापक जमकर नाचे। विद्यार्थियों को मलाल है कि यदि विद्यालय में शारीरिक शिक्षक का पद भरा हुआ होता तो खिलाड़ी अन्य खेलों में भी स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय का नाम जिला भर में रोशन करते।