जीएवी कांगड़ा में हुआ ज़ोनल लेवल कला उत्सव का आयोजन।
कांगड़ा – राजीव जसबाल
ज़ोनल लेवल कला उत्सव का आयोजन जीएवी कांगड़ा में हुआ जिसमें कोटला, रैत, नगरोटा बगवां धर्मशाला तथा कांगड़ा ब्लॉक ने हिस्सा लिया।
इसमें राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला स्कूल के सचिन को लोक नृत्य में प्रथम स्थान, आयुष धीमान को लोकगीत में द्वितीय स्थान तथा प्रियांशु को तबला वादक में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
पाठशाला प्रधानाचार्य महोदया बबीता सहोत्रा ने बच्चों को बधाई देते हुए भविष्य में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी साथ ही समस्त पाठशाला के स्टाफ को इस उपलब्धि का श्रेय दिया।