दीवाली से पूर्व पंचायत डोल भटहेड़ में लोगों के घर हुए जगमग।
शाहपुर – अमित शर्मा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने प्रेस वार्ता में कहा कि पंचायत डोल भटहेड़ में अनुसूचित जाति के 19 आईआरडीपी में चयनित परिवारों को मुफ्त योजना के अंतर्गत हिम ऊर्जा के माध्यम से घरेलू सोलर रोशनी लाईटों को स्वीकृति करवा कर घर-द्वार आबंटित किया गया।
साधू राम राणा ने कहा कि इन सोलर लाइटों के लगने से अब इन अनुसूचित जाति के परिवारों के घरों में रात को कभी भी बिजली की समस्या नहीं आएगी और न घरेलू बिजली मीटरों पर अधिक बिजली विल आएंगे।
साधू राम राणा ने आगे कहा कि सरकार की ओर से गरीब परिवारों को मिलने वाली सस्ती एवं मुफ्त योजनाओं का लाभ दिलवाने में पंचायत प्रतिनिधियों को अपनी भूमिका निभाने की सोच के साथ योगदान एवं जानकारियां जनता तक पहुंचाने में हमेशा तत्पर रहना चाहिए ताकि सरकार द्वारा गरीबों के पक्ष में चलाई गई योजनाओं का लाभ गरीबों तक समय-समय पर पहुंच पाए।