आयुष्मान भव मुहिम के तहत आशा वर्कर द्वारा क्षेत्र में स्क्रीनिंग के तहत मरीजों का होगा उपचार, सर्जरी के साथ मरीजों को दी जायेगी ओपीडी सुबिधा!
नूरपुर – स्वर्ण राणा
सिविल अस्पताल नूरपुर में 4 अक्टूबर को हेल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा। एसएम डॉ निरिजा गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मेले में ‘आयुष्मान भव’ मुहिम के तहत आशा वर्कर द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जिन मरीजों की स्क्रीनिंग की है, उन मरीजों का इस हेल्थ मेले में उपचार होगा।
डॉ निरिजा ने बताया कि इस मेले में टांडा मेडिकल कॉलेज से विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स सेवाएं देंगे। उन्होंने बताया कि इसमें परिवार नियोजन के कैम्प का भी आयोजन होगा जिसकी रिजिस्ट्रेशन अस्पताल में हो रही है।