नगरोटा सुरियाँ – शिव गुलेरिया
दिनांक 23 अगस्त 2023 को प्रारंभिक शिक्षा विभाग शिमला द्वारा जारी पत्र के अनुसार दो या दो से कम छात्र संख्या वाले 117 प्राथमिक स्कूलों को बंद करने के आदेश किए गए हैं। जिसकी प्रतिलिपि भी साथ में संलग्न की है। जिसके अंतर्गत राजकीय प्राथमिक पाठशाला भकलेहड़ केंद्र पाठशाला बिलासपुर में बच्चों की संख्या दो दर्शाकर इसे बंद किया जा रहा है।
जबकि दिनांक 28 अप्रैल 2023 से इस पाठशाला में बच्चों की संख्या तीन है। वही पत्र में यह भी लिखा है कि खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरोटा सूरियां का कहना है कि सरकार द्वारा 20 अप्रैल 2023 तक का नामांकन लिया गया है।
बच्चों के अभिभावकों द्वारा कहा गया है कि बच्चों को दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल होती है तो 20 अप्रैल 2023 तक के नामांकन को क्यों लिया गया ? 1 जून 2023 से प्री प्राइमरी में दो बच्चों का दाखिला भी हुआ है। इसके अलावा स्कूल की भौगोलिक स्थिति के आधार पर स्कूल से मुख्य सड़क की दूरी भी लगभग 800 मीटर है।
पत्र के अनुसार जिस पाठशाला में बच्चों को मर्ज किया जाना है। उसकी दूरी भी लगभग 2 से अड़ाई किलोमीटर है वर्तमान में स्कूल में कुल पांच बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। यह सभी बच्चे प्री प्राइमरी और कक्षा एक से कक्षा तीन तक के हैं और उन्हें घर से मुख्य सड़क तक पहुंचाने के लिए खतरनाक नालों को पार करके जाना पड़ेगा। जो कि इन छोटे-छोटे बच्चों के लिए बहुत ही मुश्किल है।
इसके अतिरिक्त वर्ष 2023 में ब्लॉक नगरोटा सूरियां के प्राथमिक पाठशाला भकलेहड को स्टार स्कूल और स्टार टीचर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया है। कहने का तात्पर्य यह है कि स्कूल पहले की अपेक्षा उन्नति की ओर प्रयासरत है।

