पालमपुर – बर्फू
“द हंस फाउंडेशन” द्वारा लंगू गांव में 15 लोगों की, गोड़पीठ गांव में 17 लोगों की निशुल्क स्वास्थ्य जाँच की गई और साथ में आई फ़्लू पर लोगों को जागरूक किया।
जैसे की प्रदेश भर में आई फ़्लू के आंकड़े बढ़ते जा रहें हैं इसी दौरान द हंस फाउंडेशन ने इस जागरूकता शिविर का आयोजन किया।
जागरूकता शिविर में “द हंस फाउंडेशन” टीम से सामाजिक सुरक्षा अधिकारी सुमेधा, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी राजेश, डॉक्टर नूपुर, डॉक्टर साहिल, फार्मासिस्ट महिंदर, फार्मासिस्ट अमोल, लैब टेकनीशियन सुमन, लैब टेकनीशियन मिनाक्षी और पायलट चमन लाल, पायलट तिलक मौजूद रहे।
चिकित्सक नूपुर ने लोगों को आई फ़्लू के लक्षण और इसकी रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। साथ में पीठ की दर्द दूर करने के टिप्स बताये।
डॉक्टर साहिल ने लोगों को पीठ की दर्द दूर करने और आई फ़्लू की रोकथाम के बारे में विस्तार से बताया। अंत में लोगों ने पूरी टीम का धन्यवाद किया।