चम्बा – भूषण गुरुंग
चंबा-भरमौर एनएच पर बकानी गांव में एक व्यक्ति अपना संतुलन खो बैठा और टूटे हुए पुल की तारों से होते हुए रावी नदी में गिर गया, जिस कारण बाद में उसकी मौत हो गई।
मृतक का नाम कर्मचंद बताया गया है, जो जड्डा गांव का रहने वाला था और कथित तौर पर मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। पुलिस ने घटना कारणों की व्यापक जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर बाद कर्मचंद क्षतिग्रस्त पुल की तारों के जरिये इस पुल को पार करने का प्रयास कर रहा था। इस दौरान अचानक नियंत्रण खोने से वह सीधे रावी नदी में जा गिरा। इससे पहले कि ग्रामीण कुछ समझ पाते कि क्या हुआ है, कर्मचंद नदी की तेज धारा में बह गया और गायब हो गया।
जैसे ही घटना की सूचना मिली, आस-पास के लोगो का एक बड़ा हजूम वहां एकत्र हो गया। लोगों के सहयोग से चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने करमचंद का शव घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर कलसुई में बरामद कर लिया।
बताते चलें कि 9 जुलाई को मूसलाधार बारिश के दौरान रावी नदी की तेज धारा से बकानी पैदल पुल को क्षति हुई थी। परिणामस्वरूप, पुल अब पैदल यात्रियों के आवागमन के लिए उपयुक्त नहीं रह गया है। हालाँकि, कर्मचंद पहले ही दो या तीन बार रावी नदी को पार करने के लिए जर्जर पुल के केबल का उपयोग कर चुका था। सोशल मीडिया पर कर्मचंद की करतूत के वीडियो ने खूब सुर्खियां बटोरीं।
उधर, बकानी में टूटे पुल से रावी नदी में डूबने से एक ग्रामीण की मौत की पुष्टि डीएसपी हेडक्वार्टर जितेंद्र चौधरी ने की है।