ऊना, 01 जुलाई – अमित शर्मा
बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा शनिवार सुबह विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी धर्मपत्नी सुनीता के साथ मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान दोनों ने यज्ञ में आहुतियां भी डाली।
चिंतपूर्णी मंदिर के बारीदार सभा के प्रधान रविंद्र शिंदा ने विधिवत रूप से वैदिक मंत्रों का उच्चारण करके पूजा-अर्चना करवाई। गोविंदा ने पत्नी के साथ मिलकर मंदिर परिसर में स्थित पावन वटवृक्ष को मौली का धागा बांधा और हवन कुंड में आहुतियां डालकर सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान गोविंदा ने अपने फैंस के साथ सेल्फी भी खिंचवाई। गोविंदा इससे पहले भी हर साल मां के दरबार में हाजिरी भरने के लिए आते रहे हैं। मां के दरबार में उनकी गहरी आस्था है।
गोविंदा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मां के दरबार में आकर प्रार्थना की थी। अब मां की कृपा हुई है, तो आज मां के दरबार में हाजिरी भरकर उनका आभार जताने आया हूं और आगे भी आता रहूंगा।