ज्वाली – शिबू ठाकुर
पीर बाबा भलाड़ दंगल का वार्षिक आयोजन किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि कृषि मंत्री चौधरी चन्द्र कुमार किसी कारण नहीं आ पाए। अतरिक्त मुख्यातिथि भोलू प्रधान बेड़ी कदरेडी के साथ अन्य मुख्यातिथियों का मेला कमेटी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा उन्हें पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
वहीं मुख्यातिथियों ने मेला कमेटी को मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं अतरिक्त मुख्यातिथि भोलू प्रधान बेड़ी कदरेडी 21000, पूर्व प्रधान सेवा सिंह लुधियाड़ पंचायत 5100 मदोली दंगल कमेटी और राजा का तालाब 5100 सौ रूपए मेला कमेटी को दिए।
इस अवसर पर हिमाचल सहित बाहरी राज्यों पंजाब, हरियाणा, सोनीपत, दिल्ली, ईरान सहित जम्मू से आए पहलवानों ने अखाड़े में अपनी कुश्ती के माध्यम से दमखम दिखाया। वहीं मुख्यातिथियों ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति और पहचान है ऐसे आयोजन हर बार होने चाहिए।
वहीं दंगल में तीन कुश्तियां आकर्षक का केंद्र रही। जिसमें पहली कुश्ती मीरजा ईरान और बाबा फरीद दीनानगर के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने खूब पसीना बहाया लेकिन बराबरी पर छूटी।
दूसरी कुश्ती प्रवीण कुहाली और इमीद ईरान के बीच हुई। दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को पटखनी देने में लगे रहे लेकिन अंत में प्रवीण कुहाली ने इमीद ईरान को चीत किया।
तीसरी कुश्ती सोनू हिमाचल केसरी और सुशील बहादुरगढ़ के बीच हुई तथा दोनों पहलवानों ने जबरदस्त जौहर दिखाए लेकिन अंत में सोनू हिमाचल केसरी ने सुशील बहादुरगढ़ को चीत किया।
वहीं मेला कमेटी द्वारा विजेता पहलवान को नकद राशि दे कर पुरस्कृत किया गया। वहीं मौके पर समस्त भलाड़ दंगल कमेटी के साथ साथ आजाद युवक मंडल की समस्त टीम मौजूद रहीं।