बिलासपुर – सुभाष चंदेल
पंजाब सीमा से सटी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लखनू में सिंगल यूज प्लास्टिक पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इसका शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश कांत शर्मा ने किया।
इस कार्यशाला में कृषि विभाग स्वारघाट के ब्लाक टेक्नालॉजी मैनेजर डाॅ पुष्पेंदर गौतम और सहायक ब्लाक टेक्नालॉजी मैनेजर हेम सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को कचरा प्रबंधन विशेष रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक पर विस्तृत जानकारी दी।
ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य राज कुमार, सरिता देवी काकु राम राजेश कुमार, अमृत कौर, बलजीत कौर, रामपाल अंकिता, सुरेन्द्र कुमार, मदन लाल, कुलदीप सिंह और सोहन लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।