पंचायत के स्वागत गेट पर पंचायत प्रधान के साथ विधायक का फोटो लगाकर सरेआम किया लोकतंत्र का हनन- मनोहर शर्मा
बिलासपुर – सुभाष चंदेल
आजाद हिन्द क्रांतिकारी पार्टी के संयोजक मनोहर शर्मा ने कांग्रेस की विचारधारा पर सवाल उठाते हुए कहा की अब पंचायतों के स्वागत गेट पर विधायकों के फोटो लगने शुरू हो गए हैं जो सीधे तौर पर लोकतंत्र का हनन है।
जबकि पंचायतें राजनीति से बाहर है। क्योंकि पंचायत में हर पार्टी के लोग और हर तबके के लोग रहते हैं। इसलिए किसी भी पंचायत में किसी विशेष पार्टी के विधायक को चिनित नहीं किया जा सकता।
मनोहर शर्मा ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि को किसी पार्टी विशेष पर नहीं चुना जाता तो तहसील घुमारवीं की कोठी पंचायत में पंचायत प्रधान ने स्वागत गेट पर विधायक राजेश धर्मानी और अपनी फोटो कैसे लगाई? आखिरकार पंचायत प्रधान ने किसके कहने पर ऐसा किया?
क्या लोकतंत्र की परिभाषा वर्तमान सरकार के नुमाइंदे नहीं जानते? यदि नहीं जानते तो यह बहुत ही शर्मनाक बात है । मनोहर शर्मा ने वर्तमान सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या कांग्रेस विधायक अपने समर्थित प्रधानों को यह आदेश दे रहे हैं? या प्रधान अपनी ही मर्जी कर रहे हैं।
इसका स्पष्टीकरण मीडिया के माध्यम से और जांच करके प्रदेश की वर्तमान सरकार दे और पंचायत प्रतिनिधि पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि ताकि दोबारा कोई भी पंचायत प्रतिनिधि लोकतंत्र का हनन ना कर सके। साथ ही मनोहर शर्मा ने भारतीय चुनाव आयोग से गुहार लगाते हुए कहा भी इस इसकी जांच होना अनिवार्य है ।