शाहपुर – कोहली
विद्युत उपमण्डल शाहपुर के अंतगत 16 मई को 33|10 KV सबस्टेशन शाहपुर, 33 KV शाहपुर – खोली लाईन और 33KV शाहपुर- सुहड़ी लाईन के उचित रखरखाव व मुरम्मत के कारण गाँव
द्रम्मण, सिहुंवा, हटली, शाहपुर, सिविल हॉस्पीटल, छतड़ी, आईटीआई, चंद्ररुण, डोहब, संध, बड़ज, महाड़, हरनेरा, रेहलू, दरगेला, भनाला, पलवाला, दरीणी, बोह, सल्ली, भलेड़ ब साथ लगते गांवों में विद्युत आपूर्ति सुबह 9:00 बजे से कार्य समाप्ति तक बाधित रहेगी।
यह जानकारी सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल शाहपुर ई. विक्रम शर्मा ने दी है। उन्होंने स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की है।