बीबीएन – रजनीश ठाकुर
रामशहर के चमदार में एक किन्नर की गाड़ी के शीशे तोड़ने के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर किन्नर ने रामशहर थाना के बाहर हंगामा किया।
किन्नर के समर्थन में आए ग्रामीणों ने मिलकर रामशहर पुलिस थाना के बाहर हंगामा करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल खड़े करे। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को किन्नर के समर्थन में ग्रामीण रामशहर पुलिस थाना पहुंचे और कई दिन बीत जाने के बाद भी तोड़ फोड़ करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर रोष प्रकट किया।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस हमलावरों को बचाने का प्रयास कर रही है और कोई भी ठोस कार्रवाई नही की जा रही है।
गौरतलब रहे कि बीते 6 मई को किन्नर पूनम महंत देर रात जब अपने घर सो रही थी तो करीब तीन बजे कुछ युवकों ने घर के बाहर खड़ी कार से शीशे तोड़े जिसके बाद युवकों ने घर का दरवाजा भी तोड़ने का प्रयास किया.
जिला बद्दी पुलिस अधीक्षक मोहित चावला ने बताया कि मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है और जो भी आरोपी है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।