नरेंद्र सिंह गोहर – सराज
बागड़ा थाच के देवता श्रृंगा ऋषि के मेले का शुभारंभ 12 मई से होने जा रहा है। इस मेले को ऊपरी सराज में फसलों की कटाई के त्योहार के रूप में मनाया जाता है।
इस मेले का शुभांरभ ज्येष्ठ मास की पूर्व संध्या से होता है। इसमें प्रत्येक श्रद्धालु अपने अपने घरों से मशाल लेकर देवता के मंदिर की ओर देवता की जयकारा करते हुए निकलते हैं और अच्छी फसलों की कामना करते हैं और देवता से कृपा दृष्टि बनाए रखने के लिए पूरी रात जागरण व नाटियों का आयोजन किया जाता है।
दूसरे दिन देवता की शोभायात्रा निकाली जाती है। जो मंदिर स्थल (बशलाला) से प्रारंभ हो कर देवता के मूल स्थल सकीर्णकांढा तक निकली जाती है। जिसमे वास्नु ( श्रद्धालु) देवता के साथ जाते हैं और फिर देवता की घर वापसी होती है।
इस मेले का प्रमुख आकर्षण देवता की झांकी होती है और इसके अलावा स्कीर्ण कांढा में युवक मंडल द्वारा मशहूर स्कीर्ण कांढा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जाता है। जिसका उद्देश्य खेलों को बढ़ावा देना और भावी पीढ़ी को नशे के सेवन से दूर रखना है।
इस वर्ष इस प्रतियोगिता का 20वा संस्करण होने जा रहा है यह टूर्नामेंट फिक्स टीमों में पंचायत स्तरीय होता है। जिसमे इस वर्ष 32 टीमें भाग लेंगी। जिनकी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गई है और आगामी 12 तारीख तक होगी उसके पश्चात ऑनलाइन टाई के माध्यम से 13 तारीख से इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया जाएगा ।
इस प्रतियोगिता में इस बार 44000 रुपए व कप प्रथम पुरस्कार और 22000 व कप द्वितीय पुरस्कार रखा गया है और इसके अतिरिक्त मैन ऑफ द सीरीज ,बेस्ट फील्डर , बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर आदि पुरस्कार रखा गए हैं इसके साथ साथ प्रत्येक संध्या में स्थानीय कलाकार अपनी कलाओं से का जोहर दिखाएंगे।