झाड़माजरी स्कूल में बीडीसी सदस्य पुष्पिंदर कौर ने दिए एक लाख पैंसठ हजार के फिटनेस उपकरण।
बरोटीवाला – रजनीश ठाकुर
राजकीय प्राथमिक पाठशाला झाड़माजरी में बीड़ी सी मेंबर पुष्पिंदर कौर ने ऐच्छिक निधि से एक लाख पैंसठ हजार के फिटनेस उपकरण दिए।
पुष्पिंदर कौर ने बताया कि बीड़ीसी फंड से इन स्कूली छात्रों को खेलो से संबधित और उनके फिटनेस के लिए विभिन्न प्रकार के उपकरण स्कूल की केंद्रा अध्यक्ष नीलम कुमारी और अन्य स्टाफ को स्कूल में सौंपे।
इस स्कूल में पांच क्लासो में सर्वाधिक छात्र शिक्षा ग्रहण करते है।इन नन्हे मुन्ने छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए यह उपकरण पंचायत समिति के माध्यम से दिए गए।और छोटे छोटे नन्हे मुंहे छात्रों को शिक्षा के लिए और अधिक अच्छा माहौल मिले।
इन उपकरणों में बालीबाल, बास्केटबाल, हॉकी, खोखो, योगापहने वाली किटे बैडमिंटन,रिंग आदि का सामान शामिल है। इस स्कूल में क्षेत्र के सबसे ज्यादा छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे है।
पुष्पिंदर कौर ने स्कूल को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वाशन दिया।स्कूल की केंद्रअध्यक्ष नीलाम कुमारी ने और स्टाफ ने बीड़ीसी सदस्य का इस एक बहुत अच्छी पहल के लिए स्वागत और आभार जताया।
सामाजिक कार्यकर्ता जोगिंद्र ठाकुर ने बीड़ी सी सदस्य से आग्रह किया कि यहां के अन्य स्कूल में भी इस फिटनेस उपकरण दे। जिससे यह छात्र शिक्षा के साथ साथ अपना शारीरिक विकास भी कर सके।