प्रचार में न जाने वाले कांग्रेस नेताओं पर होगी कार्रवाई, प्रतिभा सिंह ने तलब की रिपोर्ट

--Advertisement--

शिमला – नितिश पठानियां

नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार में न जाने वाले नेताओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी सख्त हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने सभी वार्डों से इसकी रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने हिदायत दी कि सभी प्रचार के लिए वार्डों में उतरें।

अगर पार्टी के संज्ञान में ऐसा सामने आता है कि किसी की चुनाव प्रचार को डयूटी लगी है और वो प्रचार में नहीं जा रहा है तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्हें शो कॉज नोटिस जारी होंगे।

बुधवार को पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में नगर निगम चुनाव को लेकर गठित समन्वय समिति की बैठक में इस मसले पर चर्चा हुई। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के अलावा वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर, आशा कुमारी, रामलाल ठाकुर, सुधीर शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सभी 34 वार्डों में पार्टी के प्रचार से लेकर चुनाव में पार्टी प्रत्याशी की स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक के बाद कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि समन्वय समिति रोजाना हर वार्ड की समीक्षा करेगी।वार्डों का फीडबैक दिन में दो बार लिया जाएगा। वार्ड प्रभारी यह फीडबैक देंगे। इसके आधार पर आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।

बागी से कोई फर्क नहीं पड़ता

कौल सिंह ठाकुर ने दावा किया कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से नगर निगम का चुनाव जीतेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई बगावत नहीं है। कुछ लोग टिकट न मिलने से नाराज होकर चुनावी मैदान में उतरे हैं। उनसे पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पार्टी पूर्ण बहुमत से जीत दर्ज करेगी।

भाजपा ने पहले ही मान ली हार, इसलिए गली गली घूम रहे

कौल सिंह ठाकुर ने भाजपा के आक्रामक प्रचार पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले ही निगम चुनाव में अपनी हार मान चुकी है। इसलिए उनके सभी बड़े नेता चाहे वह प्रदेश अध्यक्ष हों या नेता प्रतिपक्ष पिछले दो सप्ताह से गली गली घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछले पांच साल शिमला शहर का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जनता सच्चाई जानती है, वह निगम चुनाव में इसका जवाब देगी।

बिंदल के आरोप बेबुनियाद

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि बिंदल जो बयान दे रहे हैं वह बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जानती है कि बिंदल को भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। उन्होंने कहा कि उन्हें कांग्रेस पर आरोप लगाना शोभा नहीं देता। कौल सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जो वायदे किए हैं उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...