संजय कुमार ज्वाली इंटक इकाई के अध्यक्ष मनोनीत।
ज्वाली – अनिल छांगू
हिमाचल प्रदेश इंटक यूनियन जवाली का चुनाव इंटक जिलाध्यक्ष करनैल सिंह की अध्यक्षता में हुआ। जिसमें संजय कुमार को इंटक इकाई जवाली का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
जगजीत सिंह, बलदेव सिंह, तिलक राज को वरिष्ठ उपप्रधान, संजीव कुमार को महासचिव, जर्म सिंह, रमेश कुमार, चमेल सिंह को उपप्रधान, रजत कुमार व अजीत कुमार को कोषाध्यक्ष, रवि कुमार को सचिव, मुस्ताक मोहम्मद को मीडिया प्रभारी, विनोद कुमार को मुख्य सलाहकार तथा नन्द लाल को कार्यालय सचिव चुना गया।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि इंटक की समस्याओं को सरकार के समक्ष उठाकर उनका हल करवाने को प्रयासरत रहेंगे।