तियारा/कांगड़ा – अमित शर्मा
डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में वीरवार को बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में अक्षर ज्ञान संस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डा. वरिंदर कुमार और एचएएस कैडर चमन सिंह ने शिरकत की।
इस दौरान एलकेजी और यूकेजी के विद्यार्थियों की उंगली पकड़ कर उन्हें अक्षर ज्ञान करवाया और उन्हें आशीर्वाद दिया। प्रधानाचार्य एकता अत्री ने अतिथियों का स्वागत किया और उनका धन्यवाद किया।
प्रधानाचार्य एकता अत्री ने बताया कि स्कूल में बच्चों को पढ़ाई के साथ नैतिक शिक्षा भी दी जाती है। अगर बच्चों में जीवन की शुरुआत में नैतिक गुण और संस्कार होंगे तो वे समाज की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं।
पिछले दिनों नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के दौरान स्कूल में हवन करवाया गया था। इसके अलावा स्कूल में एडमिशन लेने वाले बच्चों का स्वागत किया गया।
ये रहे उपस्थित
इस मौके पर विद्यार्थियों अनिक, रौनक राणा, विवान ठाकुर, शिवांग, ईवा, अनामया, विराज, अयान, दक्षित, दिव्यांश, अयान, आदविक, अर्णव, अनव, रावया, आराध्या, प्रकृति, सात्विक, हार्दिक, रीवांश, आराध्य, काव्या, नक्षिता, मयंक, तनिष्का, श्रेया, इवान, प्रणव, अतिक्ष, रीवांश, रितिका, आरुषि, सनाया, शिवांगी, युवान ने बड़ी उत्सुकता से अक्षर ज्ञान संस्कार में भाग लिया और उनका धन्यवाद किया।