मडी, 11 अप्रैल – अजय सूर्या
सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी को साजिश के तहत बंद करने वाला पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का बयान निंदनीय है। पूर्व मुख्यमंत्री को अपने पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए।
यह तीखा जुबानी प्रहार मंडी में मंगलवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने किया है।
संजीव गुलेरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि जयराम ठाकुर बताएं कि आज दिन तक कांग्रेस के किस नेता व पदाधिकारी ने यह बयान दिया है कि प्रदेश सरकार की मनसा सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को बंद करने की है।
उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को नसीहत देते हुए कहा कि वे अपनी पद की गरिमा को ध्यान में रखकर ही बयानबाजी करें।
उन्होंने इस मौके पर आरोप लगाते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मंडी की जनता को गुमराह कर रहें है। सरदार पटेल यूनिवर्सिटी बंद होने वाली नहीं है लेकिन नियुक्तियों में हुई धांधलियां की जांच अवश्य होगी।
नियुक्तियों की धांधलियों का यह मामला सदन में उठा तो शिक्षा मंत्री ने भी जांच कमेटी का गठन करने की बात कही है।
नियुक्तियों में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह बात भी शिक्षा मंत्री ने कही है।
वहीं उन्होंने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस के पास यूनिवर्सिटी की नियुक्तियों में हुई धांधलियों कई दस्तावेज भी पहुंचे हैं। वहीं कुछेक दस्तावेज अभी पहुंचना बाकी है। कानूनी परामर्श लेने के बाद यदि कानूनी कार्रवाई करने की आवश्यकता होगी तो दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी करवाई जाएगी।
बता दें कि बीते रोज पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरते हुए सरकार पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी को साजिश के तहत बंद करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार को यूनिवर्सिटी को बंद करने पर आंदोलन की भी चेतावनी दी थी।
वहीं अब कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव गुलेरिया ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर यूनिवर्सिटी की नियुक्तियों को लेकर पलटवार किया है।