Home खेल-जगत राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: यंग फ्रैंडस क्लब ने दिल्ली कोल्टस को हराया, स्नेहशीष शाह का शानदार शतक

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: यंग फ्रैंडस क्लब ने दिल्ली कोल्टस को हराया, स्नेहशीष शाह का शानदार शतक

0

नवीन चैाहान – नई दिल्ली

आठवें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मुकाबले में यंग फ्रैंडस क्लब ने दिल्ली कोल्टस को 63 रन से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। दिल्ली कोल्टस ने टाॅस जीतकर यंग फ्रैंडस क्लब को पहले खेलने के लिए आमंत्रित किया।

यंग फ्रैंड क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 280 रनों का स्कोर बनया। स्नेहशीष शाह ने 81 गेंदों पर 11 चैांको व 6 छक्कों की मदद से 125 रनों की शानदार पारी खेली। सकलेन हैदर ने 45 व सिकंदर ने 28 रन की पारी खेली। चेन्तया गोयल ने 50 रन देकर 3 व दिव्यांश जोशी ने 61 रन देकर 2 विकेट लिए।

280 रनों का पीछा करते हुए दिल्ली कोल्टस की पूरी टीम 34 ओवर में 217 पर सिमट गई और मैच 63 रनों से गंवा बैठी। विकास सिंह ने 68 व पार्थ गोस्वामी ने 47 रनों की पारी खेली। सकलेन हैदर ने 37 रन देकर 2 व विशाल चैाधरी ने 40 रन देकर 1 विकेट लिए। स्नेहशीष शाह को शानदार शतकीय पारी के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ मैच दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

यंग फ्रैंडस क्लब: 9/280 ओवर 40, स्नेहशीष शाह 125, सकलेन हैदर 45, सिकंदर 28, चेतन्या गोयल 3/50, दिव्यांश जोशी 2/61

दिल्ली कोल्टस: 10/217 ओवर 34, विकास सिंह 68, पार्थ गोस्वामी 47, सकलेन हैदर 2/37, विशाल चैाधरी 1/40

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here