नई दिल्ली/साहिबाबाद – नवीन चैाहान
8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के महत्वपूर्ण मुकाबले में सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी ने एसआरके टेक्नाॅलाजी को 5 विकेट से हरा कर शानदार जीत हासिल की। सेंट लारेंस क्रिकेट एकेडमी ने टाॅस जीतकर पहले एसआरके टेक्नाॅलाजी को पहले खेलने का निमंत्रण दिया।
एसआरके टेक्नाॅलाजी की शुरूआत बेहद खराब हुई एक 6 विकेट मात्र 54 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ऐसे समय पर अविनाश थापा 24,पीयुष 46 व अंश चैाधरी नाबाद 51 टीम को 194 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। मुकुल यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए 24 रन देकर 5 खिलाड़ियों को आउट किया।
194 रनों का लक्ष्य सेंट लारेंस एकेडमी ने 36.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। सक्षम ने 76 रनों की शानदार पारी खेली। निशांत यादव ने 37 व कषिश जैन ने 29 रनों की पारियां खेलीं।
अंश चैाधरी ने 34 रन देकर 2 व अविनाश थापा ने 36 रन देकर 2 विकेट लिये। मुकुल यादव को शानदार गेंदबाजी के लिए स्पेाटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर:
एसआरके टेक्नाॅलाजी: 10/194 ओवर 39.2, पीयुष 56, अंश चैाधरी नाबाद 51, अविनाश थापा 24, मुकल यादव 5/24, करन रावत 2/28
सेंट लारेंस एकेडमी: 5/195 ओवर 36.5, सक्षम शर्मा 76, निशांत यादव 37, कशिश जैन 27, अंश चैाधरी 2/34, अविनाश थापा 2/36

