व्यूरो रिपोर्ट
शाहतलाई बच्छरेटू सड़क पर सरहयाली खड्ड के किनारे रह रहे प्रवासियों की झुग्गियों व एक दुकान में बुधवार को अचानक आग लगने से करीब दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है। आग की घटना में प्रवासियों के पैसे, कपड़े, खाने-पीने राशन से लेकर हर कीमती और जरूरी सामान तथा दुकान के अंदर रखा फ्रीज, रुपये सहित समान जलकर राख हो गया। हालांकि अभी स्पष्ट नहीं है कि आग किन कारणों से लगी।
झुग्गी-बस्तियों से निकलने लगा धुआं
बुधवार करीब साढ़े बारह बजे थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमिता चौधरी, सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार, मुख्य आरक्षी शमशेर सिंह, मुख्य आरक्षी रजनीश कुमार, एचएएसआई प्रदीप कुमार तथा गृह रक्षकों चालक संजीव कुमार, महेंद्र सिंह, प्रकाश चंद स्टाफ सहित सरहयाली खड्ड पुल के ऊपर आने जाने वाले वाहनों के कागजात चैक कर रही थी कि इतने में साथ ही प्रवासियों की झुग्गी-बस्तियों से धुआं निकलने लगा।
आग की चपेट में आई झुग्गियां
जब उन्होंने देखा तो एक झुग्गी पूरी तरह से जल चुकी थी जबकि अन्य झुग्गियों को अपनी चपेट में लिया। जिन प्रवासी मजदूरों की झुग्गियां आग की चपेट में आई है वह मजदूरी के लिए दूरदराज क्षेत्रों में गए हुए थे। पुलिस थाना प्रभारी ने पुलिस थाना व फायर ब्रिगेड को सूचित किया।
दुकानों के नकदी, गहने, टीवी समेत सब जल कर राख
मेले में ड्यूटी में दमकल विभाग कर्मचारी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गई। हवा के तेज झोंके के साथ देखते ही देखते अन्य झुग्गियां भी आग की चपेट में आ गई।
पुलिस कर्मचारी, गृहरक्षक व स्थानीय लोग आनन-फानन में प्रवासियों की झुग्गियों से सामान निकालने के हरसंभव प्रयास किए लेकिन आग की लपटे इतनी तेज थी कि चंद मिनटों में झुग्गियों के अंदर रखी नगदी, जेवर, कपड़े, टीवी, पंखे सहित खाने पीने का सामान देखते देखते ही राख ढेर में तब्दील हो गया। काम पर निकले प्रवासी मजदूरों को जब आग की घटना की सूचना मिली तो वह जोर-शोर से चिलाने लगे।
प्रवासियों के आशियाने छिने
प्रवासी मजदूरों ने झुग्गियों में लगी आग के चलते अपनी नगदी, जेवर, कपड़े निकालने ने जोर जबरदस्ती कर रहे थे मगर डेली नीड स्टोर में गैस सिलेंडर में लगी आग के चलते किसी भी व्यक्ति को झुग्गियों नजदीक नहीं आने दिया। आग की लपटों को देखते हुए मंदिर प्रभारी विजय ठाकुर ने दियोटसिद्ध जिला हमीरपुर से दमकल विभाग की दूसरी गाड़ी बुला ली।
हवाओं के तेज झोंकों और धुएं के बीच दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाना काफी चुनौतीपूर्ण रहा। स्थिति को देखते हुए ऊना से भी दमकल टीम को आग बुझाने के लिए बुलाया गया। प्रवासी मजदूरों की आंखों के सामने उनके आशियाने जलकर राख हो गए।
दस लाख से ज्यादा नुकसान की आशंका
पीडितों में प्रवीण कुमार पुत्र ब्रह्मानंद निवासी नघयार डेली नीड स्टोर, प्रवासियों में अनीता देवी, नरेश कुमार, रीता देवी, मुन्नी देवी, फूलों सहानी, भरत सहानी, बलेसर सहानी शामिल हैं। मेला अधिकारी एवं नायब तहसीलदार झंडूता जगदीश चंद ने पुष्टि करते हुए कहा कि इस आगजनी घटना में सात प्रवासियों की झुग्गियां व एक डेली नीड स्टोर जलकर राख हो गया।
उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवारों को राशन, कपड़े, तिरपाल, बर्तन सहित जरूरत का अन्य सामान दिया जा रहा है। इस घटना में करीब दस लाख से ज्यादा नुकसान की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों की हर संभव सहायता की जाएगी।
किसी के खिड़की से आग लगाने की आशंका
जिला बिलासपुर के जुखाला क्षेत्र के गांव पहलवाना में सुंका राम के घर में रखे घास के करीब 100 बंडल आग की भेंट चढ़ गए। इस घटना में किसी जान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। साथ में लगते 3 कमरों में दो बैल, दो भैंसे, पांच छह बकरे बंधे थे जबकि ऊपर की स्टोरी में पांच दुकानें हैं जो जलने से बाल-बाल बच गई।
घास वाले कमरे में ताला लगा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि किसी ने खिड़की की ओर से आग लगा दी, जिस कारण खिड़की भी जल गई है। वहां पर रखी लकड़ी भी राख हो गई।
पशु शाला के पास आग की लपटें दिखाई दी
सुंका राम अपने अलग मकान में रहता है। वह रात को 12 बजे अचानक बाहर शौच करने निकला तो पशु शाला के पास आग की लपटें दिखाई दी। उसने वहां जाकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। पुलिस विभाग व फायर ब्रिगेडियर को सूचित किया गया। उनके द्वारा आग पर काबू पाया गया। पुलिस पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।