मेले में दुकान बंद करके घरों को जा रहे थे दोनों युवक
शाहपुर – नितिश पठानियां
विधानसभा क्षेत्र शाहपुर के डढमब में चंबी – धर्मशाला रोड़ पर दो बाइकों की टक्कर में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अखिल निवासी गांव भटेछ और कमल निवासी गांव कुठेड तहसील धनोटू के रूप में हुई है। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान अश्वनी बिंद्रावन पालमपुर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार रात का है। बताया जा रहा है कि कमल और अखिल दोनों ने रक्कड़ का बाग के मेले में दुकान लगाई हुई थी। शाम को वह दुकान बंद करके बाइक पर घर की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान डढम्ब में सामने से आ रही एक बाइक की उनके साथ जोरदार टक्कर हो गई है।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं दूसरी बाइक सवार घटना स्थल से फरार हो गया है। हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।
घटना की पुष्टि करते हुए शाहपुर थाना के एसएचओ कुलदीप सिंह ने बताया कि हादसे में मारे गए कमल के शव को पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला जबकि अखिल के शव को मेडिकल कॉलेज टांडा भेजा गया है। वहीं घायल व्यक्ति अश्वनी को मेडिकल कॉलेज टांडा में दाखिल किया गया है। वहीं हादसे का आरोपी बाइक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।