Home खेल-जगत राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: टेलीफंकन क्लब की टीएनएम एकेडमी पर रोमांचक जीत

राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट: टेलीफंकन क्लब की टीएनएम एकेडमी पर रोमांचक जीत

0

नई दिल्ली/साहिबाबाद – नवीन चैाहान

8वें राजपति मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक लीग मैच में टेलीफंकन क्लब ने टीएनएम क्रिकेट एकेडमी को 2 विकेट से हराकर रोमांचक जीत हासिल की।

योगेश नागर ने 47 रनों की अविजित पारी खेल जीत में अहम भूमिका निभाई। टीएनएम क्रिकेट एकेडमी ने पहले खेलते हुए निर्धारित 40 ओवर में 179 रनों का स्कोर बनाया।

अराध्य यादव ने 51, शिवम सिंह ने 37 व रौनक मुंडे ने 27 रनों की पारियां खेलीं। प्रशांत भण्डारी ने 27 रन देकर 3, तुषार बैरवा ने 16 रन देकर 2 व योगेश नागर ने 38 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

जीत के लिए 180 रन के लक्ष्य तक पहुंचते-पहुंचते टेलीफंकन क्लब ने 8 विकेट खो दिया। योगेश नागर ने धैर्य पूर्वक बल्लेबाजी करते हुए 47 रनों की नाबाद पारी खेली टीम को 2 विकेट से जीत दिलाई।

प्रंशात भण्डारी ने 38 रनों की पारी खेली। तुषार नमन ने 44 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया।

प्रशांत भण्डारी को शानदार आलराउंड प्रर्दशन के लिए स्पोटर्स सन मैन आफ द मैच दिया गया।

संक्षिप्त स्कोर:

टीएनएम क्रिकेट एकेडमी: 10/179 ओवर 40, अराध्य यादव 51, शिवम सिंह 37, रौनक मुंडे 27, प्रशांत भण्डारी 3/27, तुषार बैरवा 2/16, योगेश नागर 2/38

टेलीफंकन क्लब: 8/180 ओवर 38.5, योगेश नागर नाबाद 47, प्रशांत भण्डारी 38, तुषार नमन 2/44

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here