देहरा – शिव गुलेरिया
हिमाचल प्रदेश की कोंग्रस कमेटी के सचिव राजिंदर शर्मा ने जारी प्रेस वार्ता में कहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंहं द्वारा ऐतिहासिक व व्यवस्था परिवर्तन के फैसले और जनहित में लिए निर्णयो ने भाजपा और विपक्ष के नेताओं को चौंका दिया है।
शर्मा ने कहा है कि विपक्ष में भाजपा ने कभी सोचा भी नहीं होगा की मात्र 100 दिनों में जिस तरह से कांग्रेस सरकार व मुख्यमंत्री के द्वारा इस तरह के निर्णय ले पाएंगे, आज हिमाचल प्रदेश के सभी वर्गों के लोग भविष्य में हिमाचल के चंहमुखी विकास के लिए नई रोशनी के तौर पर सुक्खू सरकार को देख रहे हैं ।
प्रदेश की जनता को पूर्ण विश्वास है कि हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस एवम सुक्खू सरकार जनता से किए वायदों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है ।
शर्मा ने कहा है कि सुक्खू सरकार के 100 दिन के कार्यकाल में, दिखा दिया कि जो हम बोलते हैँ उसे पूरा करते हैं यहाँ तक कि मौजूदा बर्ष 2023-24 का जो बार्षिक बजट प्रस्तुत किया है उसमें सभी तरह के प्रमाण प्रदेश की जनता को सामने दिखाई दे रहे हैं ।
इससे यही साबित होता है कि प्रदेश की कांग्रेस व सुखू सरकार अपने कहे वक्तव्य व्यवस्था परिवर्तन की प्रगति की तरफ अग्रसर हो रही है ।
कांग्रेस ने चुनावो में 10 गारंटी योजनाओं का वादा जनता से किया था जिसमे महत्वपूर्ण फैसले में पुरानी पेंशन को लागू करना, 15 से लेकर 60 साल की महिलाओं के लिए पेंशन तथा प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के साधन जुटाने का प्रावधान, अन्य योजनाओं को भी चरणबद्ध तरीके से लागू किया जा रहा है।
उन्होने कहा कि सरकार द्वारा ऐतिहासिक बजट पेश किया गया है। इसमें प्रदेश के हर वर्ग की जनता का विशेष ध्यान रखा गया है।