बद्दी – रजनीश ठाकुर
नेशनल क्रिकेट अकेडमी (U – 16) के प्रशिक्षण शिविर 17 अप्रैल से शुरू हो रहा है जिसमें बद्दी के नौनिहाल पुत्र राजिंदर कुमार व अक्षय वशिष्ठ पुत्र पर्वेश वशिष्ठ का चयन हुआ है।
हिमाचल प्रदेश की तरफ से 6 खिलाडियों का चयन हुआ है जिसमें से बद्दी के दो खिलाडी हैं। नौनिहाल और अक्षय ने बताया की एन सी ए शिविर में चयन से बेहद उत्साहित हैं।
उन्होंने बताया की दिन रात की कड़ी मेहनत के चलते उन्होंने ये मुकाम हासिल किया है और उन्होंने बताया की ये तो महज शुरुआत है अभी तो इससे आगे जाना है। भारत की U- 19 विशव कप में खेलना है। जिसके लिए वह पहले से भी ज्यादा मेहनत करेंगे।
वहीं जब इस बारे में इनके अभिभावकों से बात की गई तो राजिंदर और पर्वेश ने बताया की उनके बच्चे दिन के सात से आठ घंटे खेल मैदान में पसीना बहाते हैं।
उन्होंने कहा केवल यहाँ इनको नही रुकना है ये तो उनके कैरियर की शुरुआत है अभी तो बहुत क्रिकेट बाकी है।
उन्होंने ने बताया इनके स्कूल श्री औरोबिंदो पब्लिक् स्कूल व बी एल सेंट्रल पब्लिक् स्कूल के प्रिंसिपल , निदेशक व स्कूल के स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिला।
उहोंने बताया की हमारे बच्चों को तराष्णे में हमारे ही बद्दी के खिलाडी व कोच यश्विंदर् सिंह ( बिंदु) , एच पी सी ए , डी सी ए व बद्दी क्रिकेट अकादमी के कोच अनिल शर्मा का काफी योगदान रहा है।
मीडिया से बात करते अभिभावकों ने बताया की बद्दी हिमाचल प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाता है परंतु यहाँ खेल का एक भी मैदान किसी भी सरकार द्वारा नहीं बनाया गया।
बद्दी और नालागढ़ में कई प्रतिभावान खिलाडी हैं लेकिन खेल का मैदान न होने के चलते कई खिलाड़ी प्रदर्शन करने से चूक जाते हैं ।
हमारी प्रदेश सरकार से आग्रह है वह बद्दी में एक खेल का मैदान बनवाए। जिससे कोई भी प्रतिभावान खिलाड़ी अपने खेल का अच्छा प्रदर्शन कर सके और हमारे बद्दी व प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन कर सकें।