मनेई/शाहपुर – अमित शर्मा
डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल मनेई के कक्षा छठी के दिव्यांश और कक्षा आठवीं के आदर्श राणा ने राष्ट्रीय स्तर के सैनिक स्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने माता-पिता और संपूर्ण क्षेत्र व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है।
दिव्यांश और आदर्श राणा पढ़ने में होशियार हैं और प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के इच्छुक हैं। दिव्यांश और आदर्श राणा ने बताया कि हमारे विद्यालय की गुणात्मक शिक्षा, अध्यापकों का सही मार्गदर्शन व हमारे माता-पिता के आशीर्वाद से ही यह संभव हो पाया है।
स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती पी०सोफ्त, ए० आर०ओ० विक्रम सिंह, मैनेजर डॉ रश्मि जम्वाल और स्कूल के प्रधानाचार्य दिनेश कौशल ने इन बच्चों को इनकी इस विशेष उपलब्धि पर विशेष बधाई दी और जीवन में आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया।